जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के बाद से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की बौखलाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन इमरान खान भारत सरकार के खिलाफ कोई न कोई बयान दे रहे हैं. अब एक बार फिर उन्होंने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार को ‘फासीवादी सरकार’ बता दिया है.
इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘फासीवादी और हिंदू सुप्रीमो मोदी सरकार को पता होना चाहिए कि उग्रवादियों और आतंकवादियों को बेहतर ताकतों से हराया जा सकता है, इतिहास बताता है कि जब कोई देश आजादी की लड़ाई में एकजुट होता है और उसे अपनी मौत का भी डर नहीं होता, तो कोई भी ताकत उसे अपने लक्ष्य को हासिल करने से नहीं रोक सकती. ‘
इमरान खान ने ट्वीट में लिखा मोदी के नेतृत्व वाली हिंदुत्व सरकार अपनी फासीवादी रणनीति के साथ भारतीय अधिकृत कश्मीर (IOK) में आजादी की लड़ाई को दबाने में बुरी तरह विफल होगी.
बार-बार एक ही राग अलाप रहे इमरान!
शुक्रवार, 16 अगस्त को किए गए ट्वीट में इमरान खान ने जो बात लिखी है, यही बात उन्होंने इससे पहले इंस्टाग्राम पर लिखी थी. इमरान खान के एक ही राग अलापने को अब ट्विटर यूजर्स भी हल्के में लेने लगे हैं.
ट्विटर यूजर्स ने पूछा है कि वो कितनी बार एक बात को दोहराते रहेंगे.