Breaking News

तेजस्वी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- एक ही परियोजना की कई बार रीपैकेजिंग करते रहे हैं प्रधानमंत्री

बिहार: बिहार को बुधवार को 12 हजार 800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने वाले पीएम नरेंद्र मोदी पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हमला बोला है। उन्होंने उनके विकास योजनाओं को पुरानी योजना बता दिया। सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी वर्षों से लंबित एक ही परियोजना की कई बार पैकेजिंग, रीपैकेजिंग करते रहते है, कभी रैपर बदल देते है, कभी कवर व कलर बदल देते हैं।

जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास किया जाता
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि पीएम मोदी द्वारा वर्षों से लंबित एक ही आधे-अधूरे प्रॉजेक्ट का कई-कई बार शिलान्यास और उद्घाटन होता रहता है। हर बार उसी प्रोजेक्ट लागत को दुहरा कर तथाकथित विशेष पैकेज बता, नया पैकेज बना, जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास किया जाता है। निर्माण पूरे किए बिना एक ही सड़क का कभी एक लेन का शिलान्यास, कभी सर्विस लेन का उद्घाटन, कभी दूसरी लेन का कार्यारंभ कर दिखावा किया जाता है। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि यह बिहार है, यहां की जनता ऐन चुनाव से पहले की जाने वाली सब चालाकियां समझती है। वह जरूर जवाब देगी।

About News Desk (P)

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...