महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में बलिदान बैज वाले दस्ताने पहने थे. धोनी के दस्तानों पर टकराव हो गया व आईसीसी ने धोनी से इन दस्तानों इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया है. क्रिकेट के मैदान की इस घटना पर अब पाक के मंत्री भी सियासी बयानबाजी कर रहे हैं. पाक के विदेश मंत्री फवाद हुसैन ने धोनी पर तंज कसते हुए बोला कि वह क्रिकेट खेलने गए हैं महाभारत का युद्ध करने नहीं. महेंद्र सिंह धोनी को मिल रहे समर्थन पर निशाना साधते हुए फवाद हुसैन ने कहा, ‘धोनी इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने के लिए गए हैं महाभारत के लिए नहीं. यह कैसा मूखर्तापूर्ण टकराव भारतीय मीडिया में चल रहा है. भारतीय मीडिया का एक वर्ग तो इसे लेकर ऐसा दीवाना हो रहा है जैसे वह युद्ध के लिए इसे सीरिया, अफगानिस्तान व रवांडा भेज रहे हों.‘ इस ट्वीट के साथ चौधरी ने हैशटैग #Idiots का भी इस्तेमाल किया है.
Check Also
साउथ कैलिफोर्निया में घुसपैठ की कोशिश: भांग के खेतों में छिपे थे अप्रवासी, छापेमारी के दौरान 1 की मौत, 200 गिरफ्तार
कैमारिलो (अमेरिका): अमेरिका में घुसपैठ करने के लिए 200 से अधिक अप्रवासी भांग के खेतों में ...