अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें. ईमानदारी से विश्वास पैदा होता है व रिश्तों में खटास नहीं आती है. अगर आप संबंध में ईमानदार रहेंगे तो आपके बीच प्यार व विश्वास दोनों ही बढ़ेगा.
किसी भी संबंध में पर्सनल स्पेस बेहद अहम होता है. इसलिए एक-दूसरे के पर्सनल स्पेस की कद्र करें व उस मुद्दे में दखल न दें. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका रिश्ता मजबूत बना रहेगा.
अपने पार्टनर के साथ अपनी भावनाओं को लेकर खुलकर बातचीत करें. एक-दूसरे से सहमत व असहमत होने पर भी पर्सनल नाराजगी न पालें. सबसे अहम वस्तु होती है एक-दूसरे की भावनाओं के साथ ही विचार का भी सम्मान करना.
माफ करना सीखें. माफी एक ऐसी वस्तु है जो संबंध में प्यार को व ज्यादा मजबूत बनाती है. अगर आपके पार्टनर से छोटी-मोटी कोई गलती होती है तो उसे माफ करें. अगर आपका पार्टनर आपसे किसी बात पर माफी मांग रहा है तो उसे फौरन माफ करें.
रिलेशनशिप में एक-दूसरे को सपोर्ट करना सबसे अहम होता है. हर हाल में अपने पार्टनर को सपोर्ट करें.