पाकिस्तान को लेकर सोमवार, 14 अक्तूबर 2019 को एक बड़ा निर्णय होने वाला है. ये निर्णय एफएटीएफ (FATF) करेगा. इस निर्णय पर पाक का भविष्य भी टिका है.
एफएटीएफ की इकाई एशिया पैसिफिक ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार पाक आतंकवादी फंडिंग रोकने में विफल साबित हुआ है. बताया जा रहा है कि सोमवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाली एफएटीएफ की मीटिंग में पाक को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है.
पाक को पिछले वर्ष जून में एफएटीएफ ने ग्रे सूची (Grey List) में रखा था. चेतावनी दी थी कि अक्तूबर 2019 तक वह आतंकवादी फंडिंग रोकने की कार्रवाई को अंजाम दे. ऐसा न होने की स्थिति में पाक को ईरान व उत्तर कोरिया के साथ ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है.
अब आपको बताते हैं कि पाक पर ये बड़ा निर्णय करने वाला एफएटीएफ है क्या? ये कैसे कार्य करता है व कौन-कौन से देश इसके मेम्बर हैं? हिंदुस्तान व पाक इसका मेम्बर है या नहीं? इन सवालों के जवाब आगे पढ़ें.