Breaking News

पार्टनर संग आपने संबंध को मजबूत बनाने के लिये जरुर ट्राय करे यह टिप्स

प्यार का रिश्ता वाकई सुकून देने वाला होता है लेकिन इसके टिकाऊ होने की कोई गारंटी नहीं होती है संबंध की आरंभ में तो हर कोई चांद तारे तोड़ लाने की बातें करता है लेकिन वक्त के साथ प्यार का खुमार हवा में मानो गायब हो जाता है किसी संबंध में कितना ठहराव रहेगा इसके लिए कई चीजें जिम्मेदार होती हैं आजके समय में पैसा भी प्यार के संबंध में महत्वपूर्ण फैक्टर बन चुका है लेकिन इसके अतिरिक्त भी कुछ ऐसा है जो आपके संबंध की जमीन है  उसे मजबूती  कठिन दशा में भी संबल देता है आइए जानते हैं कैसे पता कर सकते हैं आप कि आपका तालमेल कैसा है साथी के साथ

आप साथी से सवाल कर सकते हैं कि वो अपने खाली टाइम में क्या करना पसंद करते हैं? आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार इस सवाल का आपके संबंध से क्या लेना देना है अगर आप एक लंबे  टिकाऊ संबंध में रहना चाहती हैं तो आपको पट होना महत्वपूर्ण है कि क्या साथी की पसंद आपकी पसंद से मेल खाती है  अगर नहीं तो क्या आप उसके साथ या वो आपके साथ आगे जाकर तालमेल बैठा पायेगा

साथी से पूछिए कि उनके फेवरेट राइटर कौन हैं या वो किस तरह की किताबें पढ़ना पसंद करते हैं किताबें इंसान के बौद्धिक स्तर  उसकी विचारधारा को दर्शाती है किताबें ही लोगों को प्रेरित भी करती हैं

आप साथी से सवाल कर सकते हैं कि सर्वसत्ताधारी या विश्वशक्ति के बारे में उसके क्या विचार हैं? वो ज़िंदगी को किस तरह लेता है इससे आप जान पाएंगे कि ज़िंदगी के प्रति साथी का नजरिया कैसा है क्या वो ज़िंदगी में होने वाली सकारात्मक चीजों के प्रति एहसानमंद रहता है

About News Room lko

Check Also

मलेरिया के लक्षण और कारण, जानिए इस रोग से बचाव के तरीके

आज यानी 25 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर मलेरिया दिवस मनाया जाता है। हर साल ...