Breaking News

Jawahar Tunnel : CRPF की बस से टकराई कार,जोरदार धमाका

जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर बनिहाल में देश की सबसे लंबी सुरंग जवाहर टनल Jawahar Tunnel के पास शनिवार को एक कार में जोरदार धमाका हुआ। कार ने वहां से गुजर रहे सीआरपीएफ काफिले को पीछे से टक्कर भी मारी,जिसके बाद कार में जोर का धमाका हुआ। धमाके के बाद से ड्राइवर फरार है। पुलिस को अंदेशा है कि कहीं जानबूझकर तो सीआरपीएफ काफिले को निशाना बनाने की कोशिश नहीं की गई है।

कार में रखे सिलेंडर की वजह से धमाका

बनिहाल पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कार में रखे सिलेंडर की वजह से हादसा हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार में सिलेंडर रिसाव के चलते ब्लास्ट हुआ है। धमाके से CRPF वाहन को आंशिक नुकसान पहुंचा है, फ़िलहाल पुलिस पूरी सतर्कता बारात रही है। पुलिस धमाके के बाद से फरार ड्राइवर को तलाशने में जुटी हुयी है।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा

मामले की जानकारी देते हुए जम्मू के आईजी ने कहा कि कार ने सीआरपीएफ की गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी। इस धमाके में सीआरपीएफ जवान या कोई भी आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...