Breaking News

पिछले तीन बार से लगातार रिजर्व बैंक द्वारा रेपोरेट में की जा रही है इतनी कटौती…

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 25 प्वाइंट्स की कटौती के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) ने विभिन्न अवधि के कर्ज़ पर ब्याज दर में कटौती की है बैंक MCLR में 10 प्वाइंट्स की  कटौती की है जो मंगलवार से लागू होगी MCLR  में कटौती के बाद एक महीने  छह महीने के कर्ज़ पर ब्याज दर घटकर अब 8.35 प्रतिशत 8.60 प्रतिशत हो गई है पहले यह 8.45 प्रतिशत  8.70 प्रतिशत थी एक वर्ष की अवधि वाले कर्ज़ पर ब्याज दर 5 प्वाइंट्स घटाकर 8.70 प्रतिशत कर दी गई है जो पहले 8.75 प्रतिशत थी  हालांकि, एक दिन  तीन महीने के कर्ज़ पर ब्याज दर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है एक दिन के लिए ब्याज दर 8.30 प्रतिशत  3 महीने के लिए ब्याज दर 8.50 प्रतिशत बनी हुई है

बता दें, 6 जून को मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 25 प्वाइंट्स घटाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया है जुलाई 2010 से यह अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुकी है पिछले तीन बार से लगातार रेपो रेट में कटौती की जा रही है

About News Room lko

Check Also

गोलूभाई बदालिया डायमंड बना ब्राइडल एशिया का आधिकारिक लक्जरी पार्टनर

कोलकाता का प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड गोलूभाई बदालिया डायमंड (Golubhai Badalia Diamonds) इस सीज़न में ब्राइडल ...