स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग आज गैलेक्सी M40 लॉन्च करेगी। यह फोन हिंदुस्तान में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट व ऐमजॉन पर एक्सक्लूसिव रूप से मिलेगा। हैंडसेट लॉन्च के पहले कंपनी ने एक टीज़र भी लॉन्च किया था जिसमें यह बताया गया था कि इसमें 6 जीबी रैम व स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट से होगा। हैंडसेट के बारे में पूरी जानकारी Amazon.in और Samsung.com पर शाम के 6 बजे मिलेगी।
सैमसंग इससे पहले हिंदुस्तान में बने गैलेक्सी एस सीरीज़ का फोन लेकर आया था। अभी तक एम सीरीज के तीन फोन सैमसंग लॉन्च कर चुका है। ये फोन गैलेक्सी एम 10, गैलेक्सी एम 20 व गैलेक्सी एम 30 हैं। इस सीरीज़ के अंदर सैमसंग गैलेक्सी एम 40 लॉन्च होने वाला चौथा फोन होगा।
Samsung Galaxy M40 की ये हो सकती है खासियत
बताया जा रहा है कि इस फोन में 6.3 इंच फुल एचडी+ इंफिनिटी O डिस्प्ले होगा जिसका रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सेल्स है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया जाएगा। M40 में 6GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। बैटरी के मुद्दे में यह फोन औसत होगा। इसमें 3500mAh बैटरी दी जाएगी। हालांकि गैलेक्सी M30 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसलिए यह बात थोड़ी अजीब लगती है कि M40 की बैटरी इससे कमज़ोर कैसे होगी।
इस फोन में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होने वाली यह M सीरीज की पहली डिवाइस होगी। कैमरे की बात करें तो इसमें संभवतः तीन कैमरे दिए जाएंगे जो कि 32+5+8 मेगापिक्सेल के होंगे। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा उपस्थित होगा।
क्या होगी हिंदुस्तान में इसकी कीमत
इस फोन की अनुमानित मूल्य बीस हज़ार के लगभग होगी। जानकारी के अनुसार इसके साथ ईयरफोन नहीं मिलेगा। यह फोन ब्लू, ब्लैक व ओरेंज कलर के ऑप्शन में उपस्थितरहेगा।