Breaking News

पीएफ नंबर भूल जाने पर न हो परेशान,ऐसे कर सकते हैं फिर से हासिल…

कर्मचारियों का प्रोविडेंट फंड (PF) अकांउट उनकी कंपनी कीर तरफ से खोला जाता है. उन्हें उनका पीएफ नंबर दिया जाता है. आज के समय में ज्यादातर सभीबहुत ज्यादा जल्दी जॉब बदल रहे हैं. ऐसे में कई बार एक से ज्यादा पीएफ अकाउंट हो जाते हैं, तो याद न रहने  भूल जाते हैं. अगर आप भी अपना पीएफ नंबर भूल गए हैं तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. पीएफ  नंबर आप यहां से भी निकाल सकते हैं. सैलरी स्लिप
ज्यादातर कर्मचारियों को कंपनी सैलरी स्लिप देती है  उसमें पीएफ अकाउंट लिखा होता है. अगर आपके पास पिछली कंपनी की सैलरी स्लिप रखी है तो वहां से पीएफ अकाउंट ले सकते हैं.

यूएएन के जरिए
अगर आपके पास पीएफ नंबर का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) है  यह एक्टिवेट है तो आप इसके जरिए पीएफ अकाउंट निकाल सकते हैं. यूएएन के जरिएभिन्न-भिन्न PF फंड एक ही स्थान पर देखा जा सकता है. यूएएन ईपीएफओ जारी करता है.

उमंग ऐप से
आप उमंग ऐप के जरिए भी पीएफ अकाउंट नंबर निकाल सकते हैं. हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको उमंग ऐप डाउनलोड कर  रजिस्ट्रेशन करना होगा.इसके बाद ईपीएफ सर्विस सिलेक्ट कर ‘इंप्लॉई सेंट्रिक सर्विसेज’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद पासबुक पर क्लिक कर यूएएन नबंर लॉग इन करने से पीएफ नंबर मिल जाएगा.

ईपीएएफओ ऑफिस 
अगर किसी भी ढंग से आप पीएफ अकाउंट नंबर हासिल नहीं कर पाते हैं तो आप अपने एरिया के ईपीएफओ कार्यालय जाकर पीएफ नंबर की डिटेल्स निकाल सकते हैं. वहां ग्रीवांस सेल में जाकर ग्रीवांस रिड्रेसल फॉर्म भरकर केवाईसी  डिटेल्स देनी होंगी, जिसके बाद आपको पीएफ अकाउंट नंबर मिल जाएगा.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...