Breaking News

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम ने साक्षी को लेकर कहा न हो ऐसी बेटी

सम्भल। भाजपा के बरेली से विधायक पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा अजितेश से शादी करने के बाद सुर्खियों में छाई है। सोशल मीडिया पर कोई उसके पक्ष तो कोई खिलाफ में पोस्ट कर रहा है। अब सम्भल के भाजपा नेता व पूर्व एमएलसी भारत सिंह यादव की पत्नी पूनम यादव ने साक्षी मिश्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड की है। इस पर तरह-तरह के कमेंट लोगों द्वारा किए जा रहे हैं।

जनपद बदायूं से जिला पंचायत अध्यक्ष

यहां बता दें कि पूनम यादव जनपद बदायूं से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं और बाहुबली नेता डीपी यादव के साले की पत्नी हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि मैं शुरू के दिन से चाहती थी कि एक बेटी जरूर होनी चाहिए। पर, साक्षी ने मां की डांट डपट को, भाई बहन की नोंकझोंक को, टार्चर रूपी नाम का मेडल दिया है। एक रसूख वाले पिता की जो समाज में इज्जत बढ़ाई है, यह सब देख कर लग रहा है कि ऐसी बेटी से अच्छा है, जो मेरे पास बेटी नहीं है। उनकी इस पोस्ट के बाद तमाम कमेंट आए। हालांकि एक दो महिलाओं ने उनकी पोस्ट का विरोध करते हुए अपनी बेटियों पर गर्व करने की बात कही है।

 

About Samar Saleel

Check Also

आलीशान कोठी पर गरजा बुलडोजर, CM बोले- सभी अपराधियों की संपत्तियां होंगी जब्त

बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर में धर्मांतरण व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर ...