हरचंदपुर/रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह तथा नवनियुक्त शिक्षकों का स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त तथा नवागत शिक्षकों का माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय हरचंदपुर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व उप बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव भूषण लाल श्रीवास्तव ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की कार्यशैली तथा उनके अनुभव से सीख लेकर नवनियुक्त शिक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने में मदद मिलेगी।सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों वजीदुल हक फरीदी,जहीर अहमद,इम्तियाज अली, विद्यारानी, तेज बहादुर सिंह, ज्ञानप्रभा मिश्रा, खालदा खातून तथा रामबरन को अभिनंदन पत्र तथा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राम नारायण सिंह ने की संचालन अरविंद द्विवेदी व रत्नभान सिंह ने किया।
इस अवसर पर डाक्टर बृज किशोर, विजित श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, शरद द्विवेदी, हरीश चौधरी, मंत्री सत्येंद्र प्रताप सिंह, अजितोजित सिंह, संतोष मिश्रा, सुमनलता श्रीवास्तव, विपिन कुमार, शैलेंद्र सिंह, अवधेश शुक्ला, कन्हैयालाल मिश्र, अब्दुल हलीम, बाबू नेत्रपाल, सर्वेश कुमार, विनीता मिश्रा, विमला अवस्थी, संतलाल, संजय मिश्रा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा