Breaking News

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने एक्ट्रेस के साथ की बदतमीजी, कहा :’धक्का देकर मेरी…’

टीवी की बहुत ही हॉट  सेक्सी अभिनेत्रियों में से एक एक्ट्रेस जूही सेनगुप्ता आजकल खूब तेजी से चर्चाओं का भाग बनी हुईं हैं जी दरअसल उनके चर्चा में होने का कारण उनके साथ कर्मचारियों के द्वारा की गई बदतमीजी है जी हाँ, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि हाल ही में जूही ने कोलकाता के एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाया है जूही ने इस मुद्दे के बारे में बात करते हुए बताया कि ”जब वो अपने पैरेंट्स के साथ पेट्रेल पंप पर गई तो वहां के कर्मचारियों ने उनसे बदतमीजी की ”

जी हाँ, खबरों के मुताबिक जूही अपने पैरेंट्स के साथ रविवार की प्रातः काल घूमने निकली थीं  जब वो पेट्रोल भरवाने के लिए रुकीं तो उन्होंने 1500 रुपये का पेट्रोल भरने के लिए कहा, लेकिन कर्मचारी ने 1500 की स्थान 3 हजार का पेट्रोल भर दिया वहीं जब जूही के पापा ने कर्मचारी से इस बारे में पूछा तो उसने उनको धक्का दे दिया  गाड़ी की चाबी भी छीन ली वहीं जूही के साथ उनके माता-पिता भी थे  जब जूही ने पेट्रोल पंप स्टाफ को रोकने की प्रयास की तो उन्होंने धक्का दिया इस मुद्दे में आगे जूही ने बताया- ‘इससे मेरे हाथों में चोट आई लेकिन मेरे माता-पिता को इन सबसे गुजरना पड़ा ”

इसी के साथ उन्होंने बोला कि यह सब होने के बाद उन्होंने मुद्दे की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई  पुलिस ने एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है वहीं इस मुद्दे में पुलिस स्टेशन के एक ऑफिसर ने बताया कि ”हम सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रहे हैं  पेट्रोल पंप पर उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं ”

About News Room lko

Check Also

अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा के लिए मील का पत्थर बनी उनकी पुस्तक ‘अल्फाज़ सितारे जैसे’

मुंबई। मालवी मल्होत्रा (Malvi Malhotra)​​ ने एक अभिनेत्री के रूप में अपने काम से लोगों ...