Breaking News

प्रयागराज : भारी बारिश से बढ़ा गंगा का जल स्तर, जनजीवन प्रभावित

उत्तर प्रदेश में आसमान से आफत बरसने का सिलासिला थम नहीं रहा है। राज्य में बीते 3 दिनों के अंदर कई जगह पर मूसलाधार बारिश हुई है। जिसमें प्रयागराज में भारी बारिश के बाद गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से संगम पर सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में इसी तरह से मॉनसूनी बारिश जारी रहेगी। कई जिले आंधी-तूफान की चपेट में आ सकते हैं। अगले 5 दिनों में राजधानी लखनऊ में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। बारिश से कई इलाकों में तालाब पानी से भर गए हैं।

बता दें कि मॉनसून की बारिश यूपी, बिहार और नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के लिए काल बन रही है। पिछले दो दिनों से लखनऊ व आसपास के शहरों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण अलग-अलग जिलों में हुई घटनाओं में 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस बारिश के कारण 133 मकान भी क्षतिग्रस्‍त हुए हैं। साथ ही 23 जानवरों की भी इन घटनाओं में मौत हुई है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...