लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने पहल करते हुए, यात्रियों की रेल यात्रा के दौरान सुविधा हेतु लखनऊ से चलने वाली गाड़ी लखनऊ जं.-नई दिल्ली-लखनऊ जं., लखनऊ मेल में 28 मार्च, 2022 से, गाड़ी संख्या 12419/12420 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ गोमती सुपरफास्ट में 06 अप्रैल 2022 से एवं गाड़ी संख्या 12429/12430 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ ए.सी. एक्सप्रेस में 06 अप्रैलसे लिनेन आपूर्ति का कार्य प्रारम्भ कर दिया है।
इसके अतिरिक्त वाराणसी कैंट स्टेशन से चलने वाली गाड़ी सं0 20413/20414 वाराणसी इन्दौर-वाराणसी महाकाल एक्सप्रेस में 29 मार्च 2022 से, गाड़ी सं० 12237/12238 वाराणसी-जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस में 06 अप्रैल 2022 से तथा गाड़ी सं० 14265/14266 वाराणसी-देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस में भी 10 अप्रैल से लिनेन आपूर्ति का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
इसी क्रम में गाड़ी संख्या 14259/60(डीडीयू-लखनऊ-डीडीयू एकात्मता एक्सप्रेस) में भी 16. अप्रैल से बेडरोल की आपूर्ति का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।इस प्रकार इस ट्रेन को मिलाकर कुल सात ट्रेनों में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा बेडरोल आपूर्ति का कार्य किया जा रहा है।
उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा शेष ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में चरणबद्ध क्रम से लिनेन आपूर्ति का कार्य अतिशीघ्र सुनिश्चित कर दिया जायेगा। जिसे ध्यान में रखकर पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ लिनेन जिसमें चादर, तकिया, तकिया कवर, तौलिया एवं कम्बल सम्मिलित हैं, की व्यवस्था की जा रही हैं। बता दें कि दो वर्ष पूर्व कोविड-19 के संक्रमण के कारण यात्रियों हेतु गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में लिनेन आपूर्ति का कार्य बंद कर दिया गया था, जिसे रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी