कर्नाटक में मंगलवार को कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार 14 महीने बाद गिर गई. इस पर कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, “एक दिन बीजेपी को पता चलेगा कि हर वस्तु खरीदी नहीं जा सकती है, हर किसी को डराया नहीं जा सकता व अंतत: सारे झूठ सामने आ जाते हैं. नागरिकों को तब तक बेलगाम भ्रष्टाचार, संस्थानों का खात्मा व लोकतंत्र को निर्बल होते हुए देखना होगा. मंगलवार को फ्लोर टेस्ट में सरकार के पक्ष में 99 व विरोध में 105 वोट पड़े थे.
इससे पहले राहुल गांधी ने भी कर्नाटक सरकार गिरने के बाद बिना नाम लिए बीजेपी पर हमला किया था. उन्होंने ट्वीट कर बोला था- “पहले दिन से ही कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन अंदर व बाहर से उन लोगों के निहित स्वार्थ के निशाने पर थी, जो इसे अपने ताकत के मार्ग पर रुकावट के तौर पर देखते थे. उनका लालच जीत गया. लोकतंत्र, सच्चाई व कर्नाटक के लोग पराजय गए.”
भाजपा ने राहुल को जवाबदिया
कर्नाटक बीजेपी ने भी ट्विटर परराहुल गांधी को जवाब दिया. पोस्ट मेंलिखा- एक बार फिर राहुल की बात का कोई मतलब नहीं निकला. शायद यह लोकतंत्र के तमाचे का प्रभाव है.सत्ता पर अतिक्रमण बनाए रखने की आपकी निराशा का अंत हुआ. यह कर्नाटक की आपके नापाक गठबंधन पर जीत है. लोकतंत्र आज जीता है व लोगों के मत का सम्मान हुआ है.
कुमारस्वामी सरकार के पक्ष में पड़े 99 वोट
गठबंधन सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव परचार दिन चली चर्चा के बाद मंगलवार शाम को आखिरकार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ. इस दौरान स्पीकर को हटाकर सदन में विधायकों की संख्या 204 थी व बहुमत के लिए 103 का आंकड़ा महत्वपूर्ण था. कांग्रेस-जेडीएस के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि विरोध में 105 वोट पड़े. कुमारस्वामी 14 महीने से 116 विधायकों के साथ सरकार चला रहे थे, लेकिन इसी महीने 15 विधायक बागी हो गए. गवर्नर ने एचडी कुमारस्वामी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया. अब यदि बीजेपी सरकार बनती है, तो येदियुरप्पा चौथी बार सीएम हो सकते हैं.