Breaking News

फिर लगी विकेटों की झड़ी इंग्लैंड टीम ने की पारी में दमदार वापसी

टेस्ट मैच में रोमांच कायम है पहले दिन के पहले ही सत्र में केवल 85 रन पर ही सिमटने वाली इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में दमदार वापसी की हैलॉर्ड्स में चल रहे दोनों राष्ट्रों के बीच इतिहास का पहला टेस्ट मैच चार दिन का होना है इस मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने शानदार वापसी की  पहली पारी में 122 रन से पिछड़ने के बाद दिन का खेल समाप्त होने तक जैक लीच  जेसन रॉय (Jason Roy) 9 विकेट पर 303 रन बना लिए इस तरह से इंग्लैंड ने यह मैच एकतरफा होने से बचा लिया

जेसन राय  जैक लीच ने संभाली पारी
पहले दिन इंग्लैंड को पहले सत्र में आउट करने के बाद आयरलैंड की पारी 207 रन पर आउट हो गई थी उसके बाद इंग्लैंड ने एक ओवर भी खेला था  कोई विकेट नहीं गंवाया था दूसरे दिन का खेल प्रारम्भ होने के बाद इंग्लैंड को फिर झटका लगा  ओपरने रोरी बर्न्स केवल 6 रन बनाकर बॉयड रैंकिन के शिकार बने इसके बाद जेसन रॉय  नाइटवाचमैन जैक लीच के बीच 145 रन की साझेदारी से इंग्लैंड की स्थिति में कुछ सुधार आया रॉय ने अपने पहली टेस्ट पारी में 72 रन बनाए  स्टुअर्ट थॉमसन की गेंद पर बोल्ड हो गए इसके बाद लीच 92 रन बनाकर अपने शतक से चूक गए उन्हें टिम मुर्ताघ ने आउट किया

फिर लगी विकेटों की झड़ी
लीच के आउट होने के बाद एक बार फिर इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई  एक समय इंग्लैंड ने केवल 111 रन पर छह विकेट गंवा दिए जो डेनली (10), जॉनी बेयरस्टो (0), मोईन अली (9),  क्रिस वोक्स (13) सस्ते में आउट हो गए कैप्टन जो रूट भी ज्यादा  देर नहीं टिक सके  31 रन बनाकर आउट हो गए वहीं सैम करेन ने भी 37 रन का सहयोग दिया  थॉमसन के शिकार बने आखिरी में बेकार लाइट की वजह से खेल को जल्दी रोकना पड़ा

आयरलैंड को पास इतिहास रचने का मौका
आयरलैंड के लिए मार्क अदैर ने तीन, बॉयड रैंकिन, स्टुअर्ट थॉमसन ने दो-दो  टीम मुर्ताघ ने एक विकेट लिया वैसे इंग्लैंड को 181 रन की बढ़त हासिल है क्रीज पर स्टुअर्ट ब्रॉड 21 रन  ओली स्टोन बिना खाता खोले उपस्थित हैं अब खेल का नतीजा पूरी तरह से आयरलैंड की बैटिंग पर निर्भर करेगा आयरलैंड के पास इस समय इतिहास रचने का मौका है

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...