बुधवार को देश का शेयर मार्केट बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 161.83 अंकों की बढ़त के साथ 36,724.74 के लेवल व निफ्टी 46.75 अंकों की तेजी के साथ 10,844.65 के स्तर पर बंद हुआ. आज प्रातः काल देश के शेयर मार्केट के शुरुआती कारोबर में कमजोरी का रुख था.
सेंसेक्स प्रातः काल 9.31 बजे 128.55 अंकों की गिरावट के साथ 36,434.36 पर व निफ्टी भी लगभग इसी समय 31.65 अंकों की कमजोरी के साथ 10,766.25 पर कारोबार कर रहे थे. करोबार के कुछ घंटों के बाद इसमें तेजी आ गई व सेंसेक्स 17.74 अंकों की तेजी के साथ 36,580.65 पर ट्रेड करता दिखा.वहीं, निफ्टी 2.60 अंकों की बढ़त के साथ 10,800.50 पर कारोबार करता दिखा.
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सूचकांक सेंसेक्स प्रातः काल 12.33 अंकों की बढ़त के साथ 36,808.01 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.5 अंकों की कमजोरी के साथ 10,899.20 पर खुला.
वित्त मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों में जीडीपी की विकास दर अनुमान से भी कम होने की सूचना का प्रभाव देश के शेयर मार्केट पर मंगलवार को देखने को मिला. कल शेयर मार्केट जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 770 अंकों की गिरावट के साथ 36,562.91 के स्तर पर बंद हुआ.वहीं, निफ्टी 225 अंकों की गिरावट के साथ 10,797 अंक लुढ़क कर बंद हुआ.
शुरुआती कारोबार में कल सेंसेक्स प्रातः काल 10.22 बजे 413.58 अंकों की गिरावट के साथ 36,919.21 पर कारोबार करते देखा गया. निफ्टी भी लगभग इसी समय 129.30 अंकों की कमजोरी के साथ 10,893.95 पर कारोबार कर रहे थे.