Breaking News

भारतीय परंपराओं का बीजारोपण बाल्यकाल से हो- कौशल किशोर

लखनऊ। भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु, “कुटुंब प्रबोधन, लखनऊ” द्वारा एक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन बिबियापुर, कुर्सी रोड स्थित बजरंग मोंटेसरी स्कूल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) ने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का बीजारोपण बाल्यकाल से ही किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कुटुंब को जोड़ कर रखना है तो नशा मुक्त परिवार का निर्माण करना पड़ेगा।

कौशल किशोर

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को संकल्प दिलवाया कि वह न कभी नशे का सेवन करेंगे और न ही किसी को करने देंगें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा की प्रधानमंत्री जी हमेशा नशा मुक्त भारत के लिए हम सभी को प्रेरित करते रहते हैं। केंद्रीय मंत्री नें कहा कि, लोगों को ख़ास कर युवा पीढ़ी को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति भी निरंतर आगाह किया जाना चाहिए। साथ ही बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की बच्चे मम्मी की जगह माता जी और डैडी की जगह पिता जी का सम्बोधन किया करें।

👉राष्ट्र बोध जगाता है सच्चा इतिहास- हृदयनारायण दीक्षित

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और अटल जी के सहयोगी वीरेश्वर द्विवेदी ने कहा कि, पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमेशा “पुण्यवती रोटी” पर विशेष बल दिया करते थे, जिसका आशय परिश्रम और इमानदारी से की गई कमाई से,घर पर माताओं और बहनों द्वारा तैयार भोजन के सेवन से, शरीर के साथ ही शुद्ध आचार-विचार और संस्कारों का भी पोषण होता है।

कौशल किशोर

कुटुंब प्रबोधन के अवध प्रांत के संयोजक राजीव पाठक ने कहा कि हमारी ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की विराट अवधारणा के लिए हमारे कुटुंब को मजबूत होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा, राष्ट्रीयता की भावना को बलवती करती है।
कुटुंब प्रबोधन लखनऊ के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर देवदत्त शर्मा ने भारत की सांस्कृतिक गौरव गाथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति सबसे अधिक समृद्ध संस्कृतियों में मानी जाती है।

👉किशोरों व युवाओं को जीवन मूल्यों की शिक्षा देने में सफल होगा बाल फिल्मोत्सव : बृजेश पाठक

उपाध्यक्ष धनंजय गुप्ता ने सामाजिक सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को शुरू से ही आत्मरक्षा के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार किया जाना चाहिए। संगठन से जुड़े आगामी कार्यक्रमों के विषय में उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी। संचार विशेषज्ञ मीनाक्षी दीक्षित ने युवा पीढ़ी, विशेषकर छात्राओं को दूषित वातावरण से दूर रहने की सीख देते हुए कहा कि उन्हें अपने आस-पास किसी भी अनचाही या अस्वाभाविक गतिविधि को होते देख, तुरंत अपने परिवार और शुभचिंतकों की मदद लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन को हमेशा सकारात्मक हो कर जीना चाहिए और अपनी क्षमताओं का निरंतर विकास करते रहना चाहिए।

कौशल किशोर

महामंत्री संजय सिंह के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में राजकरन सिंह नें हिंदू संस्कृति और राष्ट्रप्रेम पर आधारित एकल गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजक राम लखन यादव द्वारा स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और समापन वन्देमातरम के गान के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुटुंब प्रबोधन की उपाध्यक्ष डॉ सुषमा मिश्रा, मंत्री कमलेश कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष पंकज सक्सेना, सीताकांत बाजपेयी, प्रदीप पाण्डेय, नेहा रस्तोगी, सुनीता पाण्डेय, कर्नल एसबी सिंह, शरद मिश्र, विनोद यादव, गौरव सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट-देवेंद्र मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ...