फेसबुक ने वॉट्सऐप को कई वर्ष पहले खरीदा था। मगर इस प्लेटफॉर्म पर फेसबुक का कोई जिक्र नहीं था, हालांकि अब कंपनी का नाम जुड़ने से यूज़र्स को पता चलेगा कि वॉट्सऐप फेसबुक का भाग है। WABetaInfo पर एय यूज़र ने फोटो शेयर की है
फेसबुक कंपनी के इस रीब्रांडिंग की समाचार सबसे पहलेर छपी थी। बाद में इसकी पुष्टि फेसबुक ने खुद की। फेसबुक ने कंफर्म किया कि वह WhatsApp व इंस्टाग्राम का नाम बदलने जा रही है।
बहुत जल्द इंस्टाग्राम को ‘Instagram from Facebook’ व वॉट्सऐप को ‘WhatsApp from Facebook’ कर दिया जाएगा। लेटेस्ट बीटा वर्जन में ऐसा दिख रहा है WhatsApp का नामइसके अतिरिक्त फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी अपनी ब्रैंडिंग करने के लिए तैयार है। इंस्टाग्राम पर कुछ यूज़र्स को सेटिंग पेज के नीचे की ओर ‘Instagram from Facebook’ दिखाई दे रहा है, जो कि वैसे iOS यूज़र्स के लिए है। मगर जल्द ये सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट हो जाएगा।