Breaking News

बदल गया वॉट्सऐप का नाम अब देखने को मिलेगा यह नया अपडेट

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने लेटेस्ट बीटा (Latest Beta) में नया अपडेट पेश कर दिया है कंपनी ने अपनी ऐप में ‘WhatsApp from Facebook’ टैग को जोड़ दिया है यह लेटेस्ट बीटा एडिशन एक सप्ताह से भी कम समय में आ जाएगा मगर कुछ बीटा यूज़र्स को अपनी ऐप में नया नाम दिखाई दे रहा है यूज़र्स ने WaBetaInfo पर फोटो शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि वॉट्सऐप में ‘WhatsApp from Facebook’ टैग ऐड कर दिया गया है

फेसबुक ने वॉट्सऐप को कई वर्ष पहले खरीदा था मगर इस प्लेटफॉर्म पर फेसबुक का कोई जिक्र नहीं था, हालांकि अब कंपनी का नाम जुड़ने से यूज़र्स को पता चलेगा कि वॉट्सऐप फेसबुक का भाग है WABetaInfo पर एय यूज़र ने फोटो शेयर की है

फेसबुक कंपनी के इस रीब्रांडिंग की समाचार सबसे पहलेर छपी थी बाद में इसकी पुष्टि फेसबुक ने खुद की फेसबुक ने कंफर्म किया कि वह WhatsApp  इंस्टाग्राम का नाम बदलने जा रही है
बहुत जल्द इंस्टाग्राम को ‘Instagram from Facebook’  वॉट्सऐप को ‘WhatsApp from Facebook’ कर दिया जाएगा  लेटेस्ट बीटा वर्जन में ऐसा दिख रहा है WhatsApp का नामइसके अतिरिक्त फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी अपनी ब्रैंडिंग करने के लिए तैयार है   इंस्टाग्राम पर कुछ यूज़र्स को सेटिंग पेज के नीचे की ओर ‘Instagram from Facebook’ दिखाई दे रहा है, जो कि वैसे iOS यूज़र्स के लिए है मगर जल्द ये सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट हो जाएगा

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...