एनसीसी अधिकारी गौरव कुमार गुप्ता के निर्देशन मैं चतुर्थ सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली विद्यालय से निकाली गयी जो कि किशनी रोड, बेला रोड, भगत सिंह चैराहे व भर्थना रोड होते हुए विद्यालय में वापस आकर संपन्न हुई।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, April 21, 2022
बिधूना। नगर के श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में एनसीसी 4 यूपी बटालियन के निर्देशन चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह व शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा नगर के मुख्य मार्गों पर हाथों में तख्तियां लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गयी।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/04/483-e1650574508291.jpg)
एनसीसी अधिकारी गौरव कुमार गुप्ता के निर्देशन मैं चतुर्थ सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली विद्यालय से निकाली गयी जो कि किशनी रोड, बेला रोड, भगत सिंह चैराहे व भर्थना रोड होते हुए विद्यालय में वापस आकर संपन्न हुई। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ‘शराब पीकर गाड़ी चलाना, अपनी मौत को आमंत्रित करना’, ‘आपकी सुरक्षा आपके परिवार की सुरक्षा’, ‘सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, ट्रेफिक नियमों का करो सम्मान’, ‘नजर हटी दुर्घटना घट” स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लिए थे।
गोष्ठी में एनसीसी अधिकारी गौरव कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें। अपने और अपने परिवार की सुरक्षा हेतु मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। वाहन धीरे चलायें जागरूकता रैली में धर्मेंद्र मिश्रा, राजेश कुमार, सूर्य भान, अशोक कुमार, सीताराम कौशल आदि शिक्षकों के अलावा एनसीसी कैडेट हरिमोहन, आयुष चैहान, शाहिद मंसूरी, सोहिल शाक्य, सौम्या, दीक्षा शर्मा, खुशबू, निशु शाक्य, अनूप पाल, विशाल सिंह आदि कैडेट्स ने भाग लिया।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर