वर्ल्ड कप में अपने शुरुआती दोनों मैच जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का अब मुकाबला न्यू जीलैंड से होना है जो पॉइंट्स टेबल में वैसे टॉप पर है. हालांकि ट्रेंट ब्रिज में होने वाले इस मैच से पहले बारिश की संभावना जताई गई है. वर्ल्ड कप के मौजूदा एडिशन में बारिश के चलते ब्रिस्टल में मंगलवार को श्री लंका व बांग्लादेश के बीच मुकाबला नहीं हो सका व इसे रद्द करना पड़ा. इस एडिशन में यह रेकॉर्ड तीसरा मौका है जब कोई मैच बारिश के चलते नहीं खेला गया. वेस्ट इंडीज व साउथ अफ्रीका के बीच सोमवार को मुकाबले को भी बारिश के कारण 7.3 ओवर के खेल के बाद रद्द कर दिया गया था. एक दिन बाद ही मंगलवार को टूर्नमेंट में बारिश की वजह से लगातार दूसरा व कुल तीसरा मैच रद्द घोषित किया गया.
भारत-न्यू जीलैंड मैच में बारिश की आशंका
ट्रेंट ब्रिज में न्यू जीलैंड के विरूद्ध होने वाले हिंदुस्तान के मुकाबले पर भी काले बादल मंडराने लगे हैं. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार को दोपहर के बाद बारिश की आसार कम है व ऐसे में कम ओवरों का मैच होने कि सम्भावना है. मंगलवार को ट्रेंट ब्रिज में हिंदुस्तान को अपना प्रैक्टिस सेशन भी रद्द करना पड़ा था.
इंग्लैंड में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है व लोकल मौसम विभाग ने लोगों के लिए चेतावनी भी जारी की है. लोकल वेबसाइट की समाचार के मुताबिक, ‘इस हफ्ते के अधिकांश समय के लिए नॉटिंगम में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.’ नॉटिंगम के लोकल मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार को शाम 7 बजे तक भारी बारिश की संभावना है.वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को दोपहर तक हल्की बारिश होगी. लोकल समयानुसार, भारत-न्यू जीलैंड मैच प्रातः काल साढ़े 10 मैच प्रारम्भ होना है.