Breaking News

बालों को सूंदर, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए बस हफ्ते में एक बार लगाए ये चीज़…

हर कोई चाहता है उसके काले, लंबे और घने बाल हों क्योकि बाल उनकी पर्सनल्टी को चार चाँद लगा देते है। बाल हमारी शारीरिक सुंदरता को भी बढ़ाने मदद करते है। इसलिए अपने बालों को सूंदर, मुलायम और चमकदार बनाये रखने के लिए उन्हें अच्छे पोषण की आवश्यकता होती है लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, तनाव और खानपान का ध्यान नहीं रखने के कारण बालों का झड़ना, असमय सफ़ेद होना, रूखापन जैसी प्समस्याओं से जूझना पड़ता


अपने बालों को घने बनाये रखने के कई उपाय है। जिनके उपयोग से बालों को सूंदर, मुलायम और चमकदार बनाया जा सकता है और आप अपनी पर्सनल्टी को बनाये रख सकते है।

# आंवला, रीठा, शिकाकाई, ब्राह्मी, भृंगराज, मेथीदाना (सभी 100-100 ग्राम) और 50 ग्राम कपूर काचरी को अलग-अलग बारीक कूट लें।

# 3-4 बार छान लें, इसे लोहे की कड़ाही में रखकर 100 ग्राम तिल का तेल तथा डेढ़ लीटर पानी डालकर उबालें।

# पानी आधा रह जाए और काले रंग का हो जाए तब उतार लें।

# ठण्डा हो जाने पर नहाने के बाद बालों को अच्छी तरह से पोंछकर थोड़ी देर बालों को हवा लगने दें।

# अंगुलियों की सहायता से बालों की जड़ों में इस मिश्रण को लगाएँ।

# बालों को चिकना व चमकदार रखने के लिए इसके बाद तेल बालों में तेल लगा सकते हैं।

About News Room lko

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...