Breaking News

बिहार के पूर्णिया में यात्री बस में भीषण आग, 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत

बिहार के पूर्णिया में यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी। रास्ते में डिवाइडर से जोरदार टक्कर के बाद बस के फ्यूल टैंक में आग लग गई। देखते ही देखते ही बस को आग की लपटों ने घेर लिया।

इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है तथा कई लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि बस में 40 से 50 लोग सवार थे। हादसा सोमवार सुबह तड़के हुआ। हादसा खंजाची थाना के पास स्थित बस स्टैंड के हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक बस डिवाइडर से टकराई जिसके बाद बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी। आग की सूचना पाकर घटनास्थल पर कई लोग पहुंचे। उन्होंने बस में आगी आग को बुझाने की कोशिश भी की। लेकिन 20 लोगों को बचाया नहीं जा सका। घटनास्थल पर एसपी के साथ डीएम ने भी मौका का मुआयना किया। हादसे के कारणों की जांच जारी है। घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।

दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों और अग्निशमन विभाग के दस्‍ते ने आग को बुझाने का काम शुरू किया। दुर्घटना के बाद कई लोग शीशा तोड़कर बस से बाहर निकले। लेकिन अन्‍य अंदर ही जल गए।

About Aditya Jaiswal

Check Also

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 15 और 16 जुलाई को लखनऊ में योगी सरकार की अनूठी पहल

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। विश्व युवा कौशल दिवस-2025 (World Youth Skills Day-2025) के अवसर पर उत्तर ...