उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। रविवार रात जारी की गई अधिसूचना में प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप पांडे ने कहा कि त्योहारों के मौसम को देखते हुए 15 अगस्त तक सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं।
अधिसूचना में कहा गया कि सिर्फ आपात स्थिति में पूरी छानबीन करने के बाद ही छुट्टी मंजूर की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय सावन के अंतिम सोमवार और बकरीद के एक ही दिन-12 अगस्त को होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। विशेष सचिव धनंजय शुक्ल ने अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री ने यह भी अपेक्षा की है कि शासकीय भ्रमण या अवकाश पर गये अधिकारी और कर्मचारी सोमवार से मुख्यालय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें और 15 अगस्त तक कोई अवकाश स्वीकृत न किया जाए।
खुफिया सूत्रों ने सोनभद्र मामले के कारण राज्य में नक्सली हमले की संभावना जताई है। पिछले महीने सोनभद्र में गोंड आदिवासी समूह के 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी।