Breaking News

ब्रिटेन से अवैध खतरनाक कचरा भारत और दुबई में भेजा गया

श्रीलंका के करीब 3,000 टन खतरनाक कचरे के अवैध आयात के मामले की जांच से पता चला है कि इसे भारत और दुबई भेजा गया था। देश के एक वरिष्ठ मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वित्त मंत्री मंगला समरवीरा ने संसद को बताया कि कबाड़ आयातक ने 2017 और 2018 में भारत और दुबई में लगभग 180 टन कच्चा कचरा भेज दिया था।

श्रीलंका के सीमा शुल्क विभाग ने पाया कि एक स्थानीय कंपनी ने ब्रिटेन से 241 कंटेनरों का आयात किया, जिसमें से 15 भारत और दो दुबई भेजे गए थे। श्रीलंका के इस विभाग का मानना है कि ब्रिटिश अधिकारियों को पहले ही श्रीलंकाई अधिकारियों की बिना मंजूरी के कचरे के निर्यात की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी।

About Samar Saleel

Check Also

इमरान खान की पत्नी ने कोर्ट से कहा- मुझे खाने में जहर दिया गया, इस अस्पताल में इलाज कराने की मांग

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीवी ने सोमवार ...