Breaking News

रामविलास पासवान समेत इन हस्तियों को किया गया पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कई राजनीतिक हस्तियों को सम्मानित करने के लिए पद्म विभूषण और पद्म भूषण समेत अन्य अवॉर्ड का ऐलान किया गया है.

एक तरफ जहां जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को पद्म विभूषण दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान समेत देश की कई राजनीतिक जगत की हस्तियों को पदम भूषण से सम्मानित किया गया है.

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पद्म भूषण से दिया गया है. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्व प्रमुख सचिव नृपेन्द्र मिश्रा को भी पद्म भूषण दिया गया है. इसके अलावा, मौलाना कल्बे सादिक, केशुभाई पटेल, और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के मरणोपरांत पद्म भूषण अवॉर्ड दिया गया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

बहेड़ी पालिकाध्यक्ष ने पिंक बूथ पर डाला वोट, पीलीभीत में रूस की महिला ने भी किया मतदान

पीलीभीत :  पीलीभीत-बहेड़ी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है। इसे ...