Breaking News

भाजपा राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त : रोहित अग्रवाल

लखनऊ। युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि वर्तमान उप्र सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर पंगु हो गयी है। प्रदेश में चारो ओर हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं आम हो गयी हैं। गुण्डे और माफियाओं का बोलबाला है।

प्रदेश की महिलाएं

प्रदेश की महिलाएं अपने आपको सुरक्षित नहीं महसूस कर रही है।  श्री अग्रवाल ने कहा कि जनपद प्रयागराज में एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी गयी। शोहदे की इतनी हिम्मत बढ गयी कि व्यापारी की पत्नी और बेटी से बलात्कार की धमकी दे दी और सरकार मूकदर्शक बनी तमाशा देखने का काम कर रही है। उन्होंनें कहा कि पूरे प्रदेश में चौतरफा जंगलराज कायम हो चुका है और पुलिस प्रशासन जनता का उत्पीडन हेलमेट चेंंकिंग और सीट बेल्ट के नाम पर निरंतर धन उगाही में मदहोश है जबकि जो अपराधी हैं उन पर लगाम कसने में नाकाम हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि व्यक्तिगत स्वार्थ को भूलकर आम जनता की भलाई के लिए, युवाओं को रोजगार देने के लिए, व्यापारियों तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए तथा किसानों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए युद्वस्तर पर कार्य करे।

 

About Samar Saleel

Check Also

लोहागढ़… लड़ रहे प्रत्याशी, दांव पर मुख्यमंत्री और राजघराने की साख

राजस्थान के जिस भरतपुर शहर को महाराजा सूरजमल ने बसाया। जहां लोहागढ़ जैसा किला बनाया। ...