![](https://farkindia.org/wp-content/uploads/2019/06/download-18-1.jpg)
फिलहाल यह है रेपो रेट
केंद्रीय बैंक ने आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिए इस वर्ष फरवरी व अप्रैल में रेपो रेट में 25-25 आधार अंकों (0.25 फीसदी) की कटौती की थी. अप्रैल में जब भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती की गई थी, तब कुछ ही बैंकों ने इसका फायदा लोगों को दिया था.
इस संदर्भ में कोटक महिंद्रा बैंक की अध्यक्ष (उपभोक्ता बैंकिंग) शांति एकाम्बरम ने बोला कि, ‘हम लिक्विडिटी बढ़ाने के तरीका व ब्याज दरों में कटौती दोनों की उम्मीद कर रहे हैं.ब्याज दरों में कटौती चौथाई से आधा प्रतिशत तक हो सकती है.‘
हालांकि वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने ब्याज दरों में कटौती पर कुछ नहीं कहा. उनका बोलना है कि एमपीसी मुद्रास्फीति में कमी व आर्थिक वृद्धि नरम पड़ने पर गौर करते हुए निर्णयकरेगी.