Breaking News

भारत की इंडस्ट्री और अमेरिका की इंडस्ट्री में तुलना करते हुए बोले ऋषि कपूर…

सुपरस्टार अभिनेता ऋषि कपूर किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर चर्चा में चलते रहते हैं और इस समय उन्होने फिर कुछ ऐसा कह दिया कि वो चर्चा में आ गए हैं। उन्होने भारत की इंडस्ट्री और अमेरिका की इंडस्ट्री में तुलना करते हुए कलाकारों की के सम्मान की बात की है। उन्होने कहा कि यहां पर कलाकारों को किसी तरह का सम्मान नहीं दिया जाता है जबकि अमेरिका में ऐसा नही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने रोड, एयरपोर्ट समेत कई जगहों का नाम अर्टिस्ट्स के नाम पर रखने का सुझाव दिया।

ऋषि कपूर हाल ही में इलाज करवाकर विदेश से लौटे थे और इस समय वो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा क्या जानिए क्या बोले ऋषि कपूर…

क्या बोले ऋषि कपूर

ऋषि कपूर ने कहा कि.. अमेरिका में ल्विस प्रेस्ले, माइकल जैक्सन के नाम पर जगहों के नाम तक रखे गए हैं।

भूल जाएंगे यहां के नागरिक

उनका कहना है कि इससे वहां के लोग उन कलाकारों को याद रखेगें। जबकि हमारी आने वाली पीढ़ी सब भूल जाएगी।

लिया इन कलाकारों का नाम

ऋषि कपूर ने इस बातों को रखते हुए पंडित रवि शंकर, लता मंगेशकर, पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर जैसे दिग्गजों का नाम लिया।

हम जाने जाते हैं

ऋषि कपूर ने कहा कि हम वो राष्ट्र हैं जो कि सिनेमा, संस्कृति और म्यूजिक के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है।

किया सवाल

ऋषि कपूर ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सच में हमारी सरकार कलाकारों का सम्मान करती हैं।

About News Room lko

Check Also

फिर दिखा किंग खान का खास अंदाज, केकेआर के खिलाड़ी सुनील नरेन के साथ बिताया कीमती वक्त

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान हर तरह से अपनी टीम के खिलाड़ियों के ...