Breaking News

मंदी की मार झेल रही मारुति सुज़ुकी ने उठाया यह बड़ा कदम, इस माह में बंद करेगी उत्पादन

मंदी की मार झेल रही ऑटोमोटिव इंडस्ट्री अब उत्पादन बंद किए जाने तक पहुंच गई है. भारत की सबसे बड़ी ऑटोमेकर मारुति सुज़ुकी ने ऐलान किया है कि कंपनी अपने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट्स में 7 और 9 सितंबर को उत्पादन बंद रखेगी. इन दोनों दिनों को मारुति सुज़ुकी ‘नो प्रोडक्शन डे’ के रूप में वहन करेगी. कंपनी के गुजरात प्लांट में उत्पादन जारी रखा जाएगा. ये पहले दो दिन होंगे जब कंपनी प्लांट में उत्पादन रोकेगी जिसकी वजह मंदी है और यही वजह है जो मारुति सुज़ुकी के साथ पूरी ऑटो इंडस्ट्री को गर्त में लेकर जा रही है. आसान से सवालों का जवाब दे और इनाम जीते

मारुति सुज़ुकी अपने गुजरात प्लांट में बलेनो और स्विफ्ट का उत्पादन करती है, वहीं कंपनी की गुरुग्राम फैसिलिटी में एस-क्रॉस, अर्टिगा, ईको, अल्टो और सुपर कैरी का उत्पादन किया जाता है. मानेसर प्लांट की बात करें तो मारुति सुज़ुकी यहां विटारा ब्रेज़ा, सिआज़, सेलेरियो जैसी कारों का उत्पादन करती है. कंपनी ने अगस्त 2019 में पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 34.4% की गिरावट दर्ज की है जिससे वॉल्यूम काफी गिर गया है और मंदी का असर अब हैचबैक सैगमेंट पर ज़्यादा पड़ने लगा है.

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...