Breaking News

महाभारत के युद्ध में इस वजह से शामिल नहीं हुए थे श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम

आप सभी को बता दें कि आज बलराम जयंती है ऐसे में महाभारत युद्ध के समय कई लोग युद्ध में शामिल नहीं हुए थे लेकिन उन सभी में बलराम नहीं थे जी हाँ, बलराम बहुत ताकतवरथे  उन्होंने कई युद्ध लड़े थे लेकिन उनके महाभारत युद्ध में शामिल नहीं होने के कई कारण थे  आज हम आपको उन्ही कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं सबसे पहले जानते हैं कौन थे बलराम

बलराम कौन थे – कृष्ण को विष्णु तो बलराम को शेषनाग का अवतार माना जाता है  बोला जाता है कि जब कंस ने देवकी-वसुदेव के छ: पुत्रों को मार डाला, तब देवकी के गर्भ में भगवान बलराम पधारे योगमाया ने उन्हें आकर्षित करके नन्द बाबा के यहां निवास कर रही श्री रोहिणीजी के गर्भ में पहुंचा दिया इस कारण उनका एक नाम संकर्षण पड़ा था आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि बलराम जी का शादी रेवती से हुआ था  बलवानों में श्रेष्ठ होने के कारण उन्हें बलभद्र भी कहते थे इसी के साथ उनके नाम से मथुरा में दाऊजी का मशहूर मंदिर है वहीं आपको पता होगा कि जगन्नाथ की रथयात्रा में इनका भी एक रथ होता है

महाभारत के युद्ध में क्यों नहीं शामिल हुए? – एक कथा के अनुसार भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम ने श्रीकृष्ण को कई बार समझाया कि हमें युद्ध में शामिल नहीं होना चाहिए, क्योंकि दुर्योधन  अर्जुन दोनों ही हमारे मित्र हैं ऐसे धर्मसंकट के समय दोनों का ही पक्ष न लेना उचित होगा लेकिन कृष्ण को किसी भी प्रकार की कोई दुविधा नहीं थी उन्होंने इस समस्या का भी हल निकाल लिया था उन्होंने दुर्योधन से ही कह दिया था कि तुम मुझे  मेरी सेना दोनों में से किसी एक का चयन कर लो दुर्योधन ने कृष्ण की सेना का चयन किया महाभारत में वर्णित है कि जिस समय युद्ध की तैयारियां हो रही थीं  एक दिन भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम, पांडवों की छावनी में आकस्मित पहुंचे

दाऊ भैया को आता देख श्रीकृष्ण, युधिष्ठिर आदि बड़े प्रसन्न हुए  सभी ने उनका आदर किया उसके बाद सभी को अभिवादन कर बलराम, धर्मराज के पास बैठ गए  फिर उन्होंने बड़े व्यथित मन से बोला कि ”कितनी बार मैंने कृष्ण को बोला कि हमारे लिए तो पांडव  कौरव दोनों ही एक समान हैं दोनों को मूर्खता करने की सूझी है इसमें हमें बीच में पड़ने की जरूरत नहीं, पर कृष्ण ने मेरी एक न मानी कृष्ण को अर्जुन के प्रति स्नेह इतना ज्यादा है कि वे कौरवों के विपक्ष में हैं अब जिस तरफ कृष्ण हों, उसके विपक्ष में कैसे जाऊं? भीम दुर्योधन दोनों ने ही मुझसे गदा सीखी है दोनों ही मेरे शिष्य हैं दोनों पर मेरा एक जैसा स्नेह है इन दोनों कुरुवंशियों को आपस में लड़ते देखकर मुझे अच्छा नहीं लगता अतः मैं तीर्थयात्रा पर जा रहा हूं ”

About News Room lko

Check Also

आज का राशिफल: 18 नवंबर 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने कामों में ...