भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों कश्मीर में तैनात हैं व इंडियन आर्मी को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. Mahendra Singh Dhoni को कार वबाइक्स का बहुत ज्यादा शौक है व ये बात किसी से छिपी नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके घर आई जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक एसयूवी दिखाई दे रही है.
साक्षी ने पति धोनी को टैग करते हुए अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘रेड बीस्ट तुम्हारा घर में स्वागत है. माही तुम्हारा खिलौना आखिरकार यहां आ गया. रियली मिसिंग यू .
इंजन व पावर
Jeep Grand Cherokee में ट्रैकहॉक एक 6.2 लीटर सुपरचार्ज्ड V8 HEMI इंजन लगा है जो 700 bhp की क्षमता व 875 Nm का टॉर्क देता है. यह गाड़ी महज 3.6 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर की गति पकड़ लेती है.
इस कार में 20 इंच के एलाय व्हील्स दिए गये हैं. Grand Cherokee में 8.4 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. वही इसका कैबिन नाप्पा लैथर से लैस है जोकि हाई क्वालिटी के साथ है.
कीमत
ऐसा बोला जा रहा है कि इस कार की मूल्य 80 से 90 लाख रुपये के बीच हो सकती है.