माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. रेलवे ने दिल्ली के स्टेशनों से दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इसके अतिरिक्त वैष्णो देवी के लिए वाराणसी से भी स्पेशल ट्रेन चलेगी.अंबाला-सहारनपुर के दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए भी रेलवे एमईएमयू स्पेशल ट्रेन चलाकर राह सरल करेगा. एक अन्य स्पेशल ट्रेन आनंद विहार-लखनऊ के बीच भी चलेगी.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने ट्रेन संख्या 04409/04410 दिल्ली जंक्शन-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-दिल्ली जंक्शन के बीच हफ्ते में 3 दिन डुप्लीकेट जम्मू मेल चलाने का फैसला लिया है.
दिल्ली से यह ट्रेन 04409 माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए 20 दिसंबर से 12 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को शाम 6:25 बजे चलेगी और अगले दिन प्रातः काल 9:05 बजे वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन संख्या 04410 वैष्णो देवी कटड़ा से दिल्ली जंक्शन के लिए 21 दिसंबर से 13 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार व सोमवार दोपहर 1:15 बजे चलेगी और अगले दिन तड़के 3 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.
दो वातानुकूलित 3 टीयर व सात द्वितीय श्रेणी शयनयान, पांच सामान्य श्रेणी व दो द्वितीय श्रेणी कम सामानयान कोच वाली ट्रेन मार्ग में पानीपत, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी व उधमपुर स्टेशनों पर दोनो दिशाओं में रुकेगी.
डुप्लीकेट शालीमार एसी एक्सप्रेस हफ्ते में 2 दिन
इसी तरह ट्रेन संख्या 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल-वैष्णो देवी कटड़ा डुप्लीकेट शालीमार एसी एक्सप्रेस स्पेशल हफ्ते में 2 दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 04401 आनंद विहार टर्मिनल से कटड़ा के लिए 23 दिसंबर से 13 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार व बृहस्पतिवार देर रात 11 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे कटड़ा पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन संख्या 04402 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से आनंद विहार के लिए 24 दिसंबर से 14 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार रात 11:30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2:20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. मार्ग में गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी व उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
वाराणसी से वाया दिल्ली स्पेशल ट्रेन
वैष्णो देवी के लिए तीसरी ट्रेन वाराणसी से वाया दिल्ली चलेगी. ट्रेन संख्या 04612 कटड़ा-वाराणसी साप्ताहिक डुप्लीकेट बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल 22 दिसंबर से 12 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को चलेगी. वापसी में वाराणसी से 14 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. वाराणसी से प्रातः काल 6 बजे यह ट्रेन चलेगी और अगले दिन दोपहर 1:15 बजे कटड़ा पहुंचेगी.