Breaking News

मैरीकॉम के साथ ओलंपिक क्वालिफायर का भाग बनेंगी ये महिला बॉक्सर

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने बिग बाउट लीग में प्रदर्शन के आधार पर ओलंपिक क्वालिफायर के 27 दिसंबर को एमसी मैरीकॉम के साथ होने वाले ट्रायल में निखत जरीन को चौथे बॉक्सर के रूप में खेलने की मंजूरी दे दी है.

निखत अब ओलंपिक क्वालिफायर का भाग होंगी. हालांकि उन्हें फेडरेशन ने सार्वजनिक रूप से ट्रायल को मामला बनाने को लेेकर कड़ी चेतावनी दी है. वहीं लीग के सेमीफाइनल में निखत  मैरीकॉम की बाउट होने की संभावनाएं फिर एक बार धूमिल हो गई हैं. मैरी ने चोट का हवाला देते हुए सेमीफाइनल से भी नाम वापस ले लिया है.

About News Room lko

Check Also

LSG vs PBKS: लखनऊ की हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार बना यह खिलाड़ी, अब तक रहा बुरी तरह फ्लॉप

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम एक और आईपीएल का मैच हार गई है। टीम ने ...