Breaking News

बीएचयू अस्पताल की ओपीडी में देखे जाएंगे अब 150 मरीज, संख्या बढ़ने से होगी सहूलियत

बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल की ओपीडी में बुकिंग संख्या सीमित होने से मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अब मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अस्पताल में विभागवार 150 मरीज देखे जा सकेंगे। यही व्यवस्था ट्रामा सेंटर में चलने वाली ओपीडी के लिए भी लागू होगी। तत्काल प्रभाव से ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है।

कोरोना काल में मार्च से बंद चल रही अस्पताल, ट्रामा सेंटर की ओपीडी अगस्त से नए सिरे से शुरू हुई। शुरूआती दिनों में तो केवल विभागवार 50 मरीज ही देखे जा रहे थे। बाद में 11 नवंबर से हर दिन 50 की जगह संख्या 100 कर दी गई थी। हालांकि बीएचयू अस्पताल, ट्रामा सेंटर में केवल वाराणसी और आसपास के जिलों से ही नहीं बल्कि बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के अलावा कुछ मरीज नेपाल से भी यहां आते हैं।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...