Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव को दिया सौगात


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनलॉक के बाद से ही प्रदेश के अनेक स्थानों दौरा कर रहे है। राजधानी में कोरोना आपदा राहत संबन्धी उच्च स्तरीय बैठक के बाद ही वह अन्य जनपदों की यात्रा पर निकलते है। वहां भी आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करते है, साथ ही विकास योजनाओं की सौगात भी देते है।

इस क्रम में उन्होंने उन्नाव का दौरा किया। यहां विभिन्न परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण किया। एक सौ इकतीस करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न कार्य का लोकार्पण और चौबीस करोड़ के कार्य का शिलान्यास किया। बांगरमऊ विस क्षेत्र में सभा को भी संबोधित किया।

योगी ने कहा कि उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है। गरीबों किसानों,स्ट्रीट वेंडर व अन्य जरूरतमन्दों के हितों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उनको सहायता पहुंचाने के लिए अनेक योजनाओं पर कार्य चल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी समारोह को संबोधित किया।

डॉ. दिलीप अग्निहोत्री
डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए- दयाशंकर सिंह

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ...