Breaking News

मूसलाधार बारिश ने केरल सहित इन राज्यों में मचाई तबाही, अब तक 86 लोगों की मौत  

देश के कई हिस्से मूसलाधार बारिश से इन दिनों बाढ़ के चपेट में हैं. पिछले दो दिनों से हो रहे भारी बारिश के कारण कई राज्यों में स्थिति बेकार हो चुकी है. केरल, महाराष्ट्र कर्नाटक इससे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इन राज्यों में भारी बारिश से अब तक 86 लोगों की मृत्यु हो चुकी है  हजारों लोग लापता हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 27 लोगों की मृत्यु हुई है.एनडीआरएफ की टीमें लोगों को सेफ स्थान पर पहुंचा रही हैं. सेना, नौसेना, वायुसेना  तट रक्षकों की 173 टीमें भी बचाव  राहत काम में जुटी हैं.

महाराष्ट्र में सबसे बुरा हाल सांगली  कोल्हापुर जिले में है. नौसेना की 12 टीमें गुरूवार रात सांगली पहुंचीं. यह टीमें शुक्रवार से राहत काम में जुट गईं. महाराष्ट्र के पांच पश्चिमी जिलों में बाढ़ में फंसे करीब 2.85 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. संभागीय आयुक्त डाक्टर दीपक म्हैसेकर ने बोला कि प्रदेश सरकार ने 76 करोड़ रुपये बाढ़ पीड़ितों में बांटने के लिए दिए हैं. शहरों में हर पीड़ित परिवार को 15 हजार  गांवों में दस हजार रुपये दिए जाएंगे. कर्नाटक के 15 जिलों में भारी बारिश में फंसे 80 हजार लोगों को बचाया गया है.

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के एवलांचि में गुरूवारर को 911 मिमी बारिश हुई. इसके चलते कई जगहों पर भूस्खलन हुआ. प्रदेश सरकार ने 100 करोड़ रुपये की राहत राशि जारी कर दी है. केरल के पलक्कड़ प्रभाग में भारी बारिश के चलते दक्षिण रेलवे ने दो रूटों की 20 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को छह राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें केरल, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक  राजस्थान शामिल हैं. सरकार स्थिति पर नजर बनाए रखी हुई है.

About News Room lko

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...