Breaking News

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत

प्रयागराज। अपने बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव अल्लापुर में बांघबरी गद्दी मठ के कमरे में फंदे से लटकता मिला। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। आईजी रेंज केपी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला लग रहा है। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था। महंत की मौत होने की सूचना पाकर मठ पर बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु भी पहुंचे।

संगम तट स्थित लेटे हनुमान मंदिर के महंत स्वामी नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य चर्चित योग गुरू आनंद गिरि के बीच पिछले दिनों विवाद सुर्खियों में रहा है। विवाद के चलते महंत नरेंद्र गिरि ने आनंद गिरि को अखाड़ा परिषद तथा मठ बाघंबरी गद्दी के पदाधिकारी के पद से निष्कासित कर दिया गया था। तब दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी किए थे। नरेंद्र गिरि ने कहा था कि आनंद गिरि माफी मांगे तब उनके बारे में कुछ सोचा जा सकता है। बाद में आनंद गिरि ने माफी मांग ली थी, हालांकि उनका निष्कासन वापस नहीं किया गया। महंत नरेंद्र गिरि पिछले दो दशक से साधु संतों के बीच अहम स्थान रखते थे।

About Samar Saleel

Check Also

महाकुंभ के कारण अयोध्या में उमड़ा जनसैलाब, भारी संख्या में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु

अयोध्या:  महाकुंभ 2025 में आ रहे श्रद्धालुओं के कारण अयोध्या में भी भीड़ बढ़ती जा ...