Breaking News

मैदान में दमदार प्रदर्शन के बाद अब कश्मीर के बॉर्डर पर सेना की वर्दी में देश की रक्षा करेंगे धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं  वो बुधवार को सेना के साथ जुड़ गए. महेंद्र सिंह धोनी को आतंक प्रभावित दक्षिण कश्मीर में ड्यूटी मिली है जहां वो अन्य सैनिकों की तरह गश्त, गार्ड ड्यूटी  अन्य कार्य करेंगे. धोनी यहां पर 15 अगस्त तक 106 टीए बटालियन के साथ रहेंगे  सैनिकों की तरह कार्य करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि टेरिटोरियल आर्मी मुख्य सेना का ही अंग होता है  वो प्राकृतिक आपदाओं साथ ही अन्य जरुरी सेवाओँ को बनाए रखने में सेना की मदद करती है.

धोनी के बारे में सेना के अधिकारियों ने बोला कि वो यहां पहुंच चुके हैं  यूनिट के साथ जुड़ गए हैं. धोनी यहां पर विक्टर फोर्स के साथ जुड़े हैं जो कश्मीर में सबसे ज्यादा आतंक प्रभावित जिलों जैसे कि शोपियां  अनंतनाम में कार्य करती है. धोनी ने सेना के साथ कार्य करने की अनुमति मांगी थी जिसे सेना मुख्यालय ने मंजूरी दी थी. विक्टर फोर्स का मुख्य कार्य आतंक विरोधी ऑपरेशन चलाना है. इस रेजीमेंट में सेना की बाकी सभी रेजिमेंट से जवान कश्मीर ड्यूटी के लिए शामिल किए जाते हैं.

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन उन्होंने इन बातों पर विराट लगा दिया था. धोनी ने बोर्ड से दो महीने का ब्रेक मांगा था ताकि वो पैराशूट रेजिमेंट को ये वक्त दे सकें. सेना के साथ जुड़ने के लिए धोनी ने वेस्टइंडीज टूर के लिए खुद को उपलब्ध नहीं बताया था.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...