Breaking News

Punjab Crisis: हरीश रावत की जगह कांग्रेस इस नेता को बना सकती हैं पंजाब का प्रभारी

पंजाब कांग्रेस में उलटफेर के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत से उनकी जिम्मेदारी वापस ली जा सकती है. हरीश रावत की जगह राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी कांग्रेस बना सकती है.

सूत्र ये भी बताते हैं कि हरीश चौधरी पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बातचीत के जरिए सामंजस्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

सिद्धू ने इस हफ्ते की शुरुआत में पंजाब कांग्रेस के प्रमुख के पद से इस्तीफा देकर राजनीतिक हलकों को हलचल मचा दी थी. इस बीच पंजाब कांग्रेस में हंगामे के बीच हरीश रावत और पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के बीच जुबानी जंग भी जारी है.

कांग्रेस महा​सचिव एवं पंजाब में पार्टी मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि वह पंजाब की बहुमत की सरकार को गिराने की कोशिश नहीं करें. इसके साथ ही आरोप लगाया कि अमित शाह जैसे BJP नेताओं के साथ अमरिंदर सिंह की, ”करीबी” पूर्व मुख्यमंत्री की धर्मनिरपेक्ष छवि पर सवाल खड़ा करती है.

About News Room lko

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...