Breaking News

यूक्रेन के मिलिट्री बेस को रूसी सेना ने बनाया निशाना, बड़े हमला में मारे गए 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक

रूसी सेना ने यूक्रेन के मिलिट्री बेस को निशाना बनाते हुए बहुत बड़ा हमला किया। रूस ने खारकीव और कीव के बीच स्थित ओख्तिरका शहर में मिलिट्री बेस पर ज़ोरदार हमला किया, जिसमें 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं।

यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस की तरफ से अब बेहद बड़ा मिलिट्री काफिला भेजा गया है। करीब 40 मील के काफिले में रूस के टैंक और अन्य सैन्य वाहन कीव की तरफ बढ़ रहे हैं।

उन्होंने सोमवार को देर रात जारी वीडियो संदेश में कहा, ”रूस इन आसान तरीकों से (यूक्रेन पर) दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। जेलेंस्की ने हालांकि दिन में दोनों पक्ष के बीच हुई लंबी वार्ता की जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने कहा कि कीव कोई रियायत देने को तैयार नहीं है, वह भी तब जब एक ओर रॉकेट और तोप से हमले किए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गत पांच दिन से जारी युद्ध से रूस अलग-थलग पड़ता जा रहा है जबकि यूक्रेन से भी उसे अप्रत्याशित रूप से प्रतिरोध का सामना करना पड़ा रहा है। घरेलू स्तर पर रुस्सिआ को आर्थिक रूप से भी झटका लगा है।

About News Room lko

Check Also

बिल गेट्स ने की भारत की ‘डिजिटल सरकार’ की तारीफ, पीएम मोदी ने एआई पर रखा अपना नजरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से अपने आवास पर मुलाकात की। ...