Breaking News

निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन ने किया सेवा मित्र उपक्रम परिसर का निरीक्षण

लखनऊ। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक हरिकेश चौरसिया द्वारा मंगलवार को सेवा मित्र उपक्रम परिसर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिए, जिन्हें तत्काल प्रभाव से परिपालन हेतु विनियोजित किया गया।

सेवामित्र उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ किया गया एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आम जनमानस अपने दैनिक जीवन में काम आने वाली सुविधाओं (इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, प्लम्बर, एसी रिपेयरिंग, आरओ संबंधित आदि) की सेवायें घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही लघु एवं मध्यम वर्ग के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की यह एक अहम पहल है।

सेवामित्र की सेवाओं को और सुगम बनाने के लिए 50 सीटर कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से सेवा प्रदाता एवं आम जनमानस दोनों ही जानकारी प्राप्त करने के साथ सेवाएं भी बुक कर सकते हैं। सेवामित्र का हेल्प लाइन नं. 155330 तथा वेबसाइट   https://sewamitra.up.gov.in है।

   दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...