कनॉट प्लेस की मध्य और भीतरी सड़क को वाहनमुक्त बनाने की पहल का विरोध होना प्रारंभ हो गया है इसका सबसे पले व्यापारियों ने विरोध किया है। व्यापारियों का कहना है कि इस पहल से न केवल राजीव चैक आने वालों को परेशानी होगी बल्कि इससे कारोबार भी प्रभावित होगा। नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा, ये बेतुका ख्याल है। कनॉट प्लेस वाणिज्यिक केन्द्र है, यह कोई पर्यटन स्थल नहीं है। जैसे ही ‘इनर सर्किल’ को वाहन मुक्त किया जायेगा तो ‘आउटर सर्किल’ जाम हो जायेगा। योग दिवस के दिन हम इसका नमूना देख चुके हैं।
उन्होंने कहा, पैदलयात्रियों के लिए सभी ब्लॉक में पहले ही 20 फुट की जगह है और पार्किंग के स्थान की पहले से ही कमी है। कितने आगन्तुक शिवाजी स्टेडियम अथवा शंकर बाजार में अपने वाहन पार्क करके दूसरे लोगों के साथ गाड़ी में बैठकर सामान खरीदने या खाने के लिए आयेंग।
Check Also
संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम…सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत ...