Breaking News

यूपी के श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जेपी नड्डा बोले-“लोग जन धन खातों का मजाक उड़ाते थे”

यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पारा गर्म होता जा रहा है. एक तरफ आज चहां तीसरे चरण का मतदान चल रहा है, वहीं 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं.इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश के साथ-साथ, कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तीखे हमले किए.

जनसभा में जेपी नड्डा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस के राहुल और प्रियंका गांधी चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए हैं. यही लोग जन धन खातों का मजाक उड़ाते थे. अब जाकर इन लोगों को जन धन खाते का मतलब समझ में आया है. जन धन खाते का मतलब है कि 2-2 हजार रुपये 10.50 करोड़ किसानों के खाते में हर तीन महीने में ट्रांसफर किए जाएंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी की केंद्र सरकार औऱ राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ही सरकारों ने बिना भेदभाव के सबका विकास किया है औऱ यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

 

About News Room lko

Check Also

तेलंगाना में आज पीएम मोदी की रैली, चिल्वर गांव में करेंगे चुनाव प्रचार…

हैदराबाद:  तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बाद अब तेलंगाना ...