Breaking News

आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पर जताई चिंता व मदद के लिए की ये अपील

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पर चिंता जताई. आईसीसी ने मंगलवार को क्रिकेट कम्युनिटी से पीड़ितों के लिए दान देने की अपील की है. उन्होंने बोला कि इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप से क्रिकेट प्रशंसकों को दान देने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. करीब 1 करोड़ 79 लाख एकड़ जंगल में फैली आग में 25 लोगों के अतिरिक्त 48 करोड़ जानवरों की मृत्यु हो चुकी.

आईसीसी ने कहा- आग के कारण लोगों का घरबार उजड़ गया है. करोड़ों जानवरों की जान गई. पीड़ितों  उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. आईसीसी ने अपने चैरिटी पार्टनर यूनिसेफ के द्वारा पीड़ितों को ज्यादा से ज्यादा दान देने की अपील की. इस आग में अब तक 2000 से ज्यादा घर जल चुके हैं.

शेन वॉर्न अपनी कैप नीलाम करेंगे
पीड़ितों की मदद के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न सारे टेस्ट करियर के दौरान पहनी उनकी हरे रंग की बैगी कैप को नीलाम करेंगे. यह बात उन्होंने 6 जनवरी को ट्वीट कर बताई. नीलामी प्रारम्भ होने के शुरुआती कुछ घंटों में बोली 3 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1.5 करोड़ रु) को पार कर गई. बोली 12 जनवरी तक लगाई जा सकती है. वहीं, क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस लिन, मैथ्यू रेनशॉ  डीआर्सी शॉर्ट भी बिग बैश लीग के अपने हर छक्के पर 18 हजार रुपए पीड़ितों को देंगे.

शारापोवा  जोकोविच 25-25 हजार डॉलर देंगे
अन्य खेलों के एथलीट भी मदद के लिए आगे आए हैं. टेनिस स्टार मारिया शारापोवा  नोवाक जोकोविच 18-18 लाख रुपए दान देंगे. संसार की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने बोला कि वे ब्रिस्बेन इंटरनेशनल की अपनी प्राइज मनी पीड़ितों को देंगी. ऑस्ट्रेलिया की बार्टी जानवरों के लिए कार्य कर रही रॉयल सोसाइटी को 15 लाख रुपए दे चुकी हैं.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...