अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रक्षा मंत्री पद के लिए मार्क एस्पर को नामांकित किया है। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एस्पर अभी सेना के सचिव हैं। कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शैनहन ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए इस हफ्ते अपना नाम वापस ले लिया था।
Check Also
‘जो हाथ उठेगा, वो काट दिया जाएगा’ – जानिए इस बार किस वजह से भड़का इज़राइल
Israel Attack Houthis: इजरायल और ईरान के बीच जंग भले ही थम गई हो लेकिन इजरायल ...