टीवी इंडस्ट्री में अपने दमदार बयानों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाली टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत ने अपने भाई के साथ रक्षा बंधन मनाया है। जी हाँ, रक्षाबंधन का त्यौहार सभी लोग बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। ऐसे में बहन-भाई के इस पवित्र त्योहार को कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने भी अपने भाई राकेश सावंत के साथ सेलिब्रेट किया वइस तस्वीर में आप उनका सेलिब्रेशन देख सकते हैं।
जी हाँ, हाल ही में राखी ने सोशल मीडिया पर भाई संग कई फोटोज़ व वीडियो शेयर की हैं व लिखा है Bhai Lakhmendra khurana chairman of iskan tampal वहीं एक फोटो वशेयर कर राखी ने लिखा है Me my sister my bhai Rakesh इसमें वह अपने भाई संग शानदार अंदाज में दिख रहीं हैं। आप देख सकते हैं इस वायरल फोटो में राखी अपने भाई राकेश सावंत को राखी बांधती नजर आ रही हैं व राखी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे रही हैं।
इसी के साथ आप देख सकते हैं अपने भाई को राखी बांधने के बाद राखी उनसे गिफ्ट भी मांगती नजर आ रही हैं व इसके बाद उनके भाई राखी को गिफ्ट के तौर पैसे देते हैं, जिसे लेकर राखी बहुत ज्यादा खुश नजर आ रही हैं। इसी के साथ उनके लुक की बात करें तो रक्षाबंधन की तस्वीरों में भी राखी सावंत मांग सिंदूर व गले में मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं वउनका अंदाज सेक्सी लग रहा है। आपको याद हो कुछ समय पहले ही राखी ने विवाह की लेकिन अब तक उनके पति सामने नहीं आए हैं।