Breaking News

रेडमी नोट 8 प्रो आधिकारिक तौर पर हिंदुस्तान में हो गया लॉन्च

रेडमी नोट 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro) आधिकारिक तौर पर हिंदुस्तान में लॉन्च हो गया है 64 मेगापिक्सेल का कैमरा इसकी सबसे बड़ी खूबी है यह फोन रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) का सक्सेसर है रेडमी नोट 7 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 48 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा था, वहीं रेडमी नोट प्रो 8 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (Quad Core Camera Setup) है इसके अतिरिक्त यह नया Smart Phone octa-core MediaTek Helio G90T से पावर्ड है, जो गेमिंग अनुभव को बहुत ज्यादा बेहतरीन बनाता है बता दें कि पूरी संसार में रेडमी नोट के 10 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स हो चुके हैं

Redmi Note 8 Pro की कीमत-
रेडमी नोट 8 प्रो की हिंदुस्तान में मूल्य 14,999 रुपये से प्रारम्भ होती है यह मूल्य 6 जीबी रैम  64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की है वहीं 6 जीबी रैम  128 स्टोरेज वाले फोन की मूल्य 15,999 रुपये होगी बात करें 8 जीबी रैम  128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की, तो इसकी मूल्य 17,999 रुपये होगी

रेडमी नोट 8 प्रो आपको ग्रीन, हेलो व्हाइट  शेडो ब्लैक कई रंगों में मिलेगा यह फोन 21 अक्टूबर से अमेज़न इंडिया  शियोमी की वेबसाइट पर मिलना प्रारम्भ होगा ऑफलाइन स्टोर्स पर इसकी बिक्री बाद में प्रारम्भ होगी इसके साथ ही एयरटेल ग्राहकों के लिए ऑफर भी है 249  349 से रिचार्ज करने वाले एयरटेल ग्राहकों को 10 महीनों तक दोगुना डेटा मिलेगा

Redmi Note 8 Pro स्पेसिफिकेशंस-
डुअल-सिम रेडमी नोट 8 प्रो में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सेल) डिस्प्ले मिलेगा  यह भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा वाटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन के फ्रंट  बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है इसमें मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का प्रयोग हुआ है  गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने लिक्विड कूलिंग तकनीक को इस फोन का भाग बनाया है यह गेम टर्बो 2.0 मोड जैसे गेमिंग फीचर के साथ आता है फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज है

64 MP होगा कैमरा-

64 मेगापिक्सेल वाला यह कंपनी का पहला फोन होगा इसमें चार रियर कैमरे हैं इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल सेंसर  दो 2 मेगापिक्सेल के सेंसर दिए हैं फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है Redmi Note 8 Pro की बैटरी 4,500 mAh की है यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक  आईआर ब्लास्टर इसका भाग हैं शाओमी का यह Smart Phone आईपी52 सर्टिफाइड है

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...