Breaking News

Honor 9X को कंपनी ने इस वर्ष जुलाई में चीनी बाजार में किया लॉन्च

Honor 9X को कंपनी ने इस वर्ष जुलाई में चीनी बाजार में लॉन्च किया था व अब इस Smart Phone को रूस में 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है. वहीं समाचार है कि रूस के बाद इस महीने के अंत तक ये फोन हिंदुस्तान में भी दस्तक दे सकता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. चाइना में ये Smart Phone तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसके बेस वेरिएंट की मूल्य 399 yuan यानि लगभग Rs 14,500 है.

Honor ने इस वर्ष जुलाई में चीनी बाजार में अपने दो Smart Phone Honor 9X and 9X Pro को लॉन्च किया था. जिसके बाद कंपनी के प्रेसिडेंट Charles Peng ने स्पष्ट किया था कि जल्द ही smart TV व Honor 9X Smart Phone को भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा. लेकिन इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया. वहीं अब Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस महीने के अंत तक इस Smart Phone को हिंदुस्तान में लॉन्च सकती है.

Honor 9X को चाइना में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें 4GB RAM + 64GB मॉडल की मूल्य 1399 yuan लगभग Rs 14,0175, 6GB RAM + 64GB मॉडल की मूल्य 1599 yuan लगभग Rs 16,020 व 6GB RAM + 128GB की मूल्य 1899 yuan करीब 19,025 रुपये है.

Honor 9X के विशेषता की बात करें तो इसमें 6.59 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 X 2340 पिक्सल है. यह फोन octa-core Kirin 810 चिपसेट पर कार्य करता है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. क्षमता बैकअप के लिए इसमें 10W सपोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर व 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपस्थित है.

About Samar Saleel

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...